हरिद्वार:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने दो दिन के निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हुए हैं. कल शाम मुख्यमंत्री रोशनाबाद स्थित योगग्राम पहुंचे थे. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. आज मुख्यमंत्री ने बहादराबाद स्थित पतंजलि फेज 2 पहुंचकर स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि की कई शाखाओं का भ्रमण किया. इस दौरान पतंजलि फेज 2 में पहुंचे मुख्यमंत्री का आचार्यकुलम के छात्रों ने मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ में यज्ञ हवन किया बता दें कि पतंजलि फेज- 2 में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य पर महा परायण यज्ञ आरंभ में किया गया है. यह यज्ञ लगभग एक महीने तक चलेगा. इस यज्ञ में स्वामी राम देव के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हिस्सा लिया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यज्ञ में आहूति देते हुए देश के लिए मंगलकामना की. आज के यज्ञ में स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि के मुख्य ट्रस्टी पदम सेन आर्य भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए.
पतंजलि योगपीठ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पढ़ें- माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. भारत देश में कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन बनाई है, जो दूसरे देशों से सस्ते दामों पर उपलब्ध है. भारत में 4 कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं. आज भारत विज्ञान के मामले पर और कई तकनीकों में काफी आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें-मकर संक्रांति: तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, खूब कर रहे दान-पुण्य
महा परायण यज्ञ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबा रामदेव आचार्यकुलम, वैदिक गुरुकुलम व गुरुकुलम के छात्र-छात्राओं व धर्माचार्यो के द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ यज्ञ का संचालन किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पतंजलि से देहरादून के लिए रवाना हुए.