उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर के सुल्तानपुर को विकास की सौगात, CM ने योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लक्सर के सुल्तानपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया

chief-minister-pushkar-singh-reached-laksar-sultanpur
लक्सर के सुल्तानपुर पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Oct 10, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 6:45 PM IST

लक्सर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत की. लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने फूल-माला पहनाकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, धन सिंह रावत सहित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सीएम के साथ मौजूद रहे.

लक्सर के सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम धामी यहां जनता को संबोधित करते हुए राज्य में चल रही विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

लक्सर के सुल्तानपुर को विकास की सौगात

पढ़ें-लक्सर के सुल्तानपुर को विकास की सौगात, CM ने योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सरलीकरण की दिशा में काम कर रही है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी अधिक से अधिक जनता से संवाद करें.

मुख्यमंत्री ने कहा इस सरकार में मंच से जितनी भी घोषणाएं की जा रही हैं उन सब पर अमल किया जाएगा. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद धन सिंह रावत स्थानीय विधायक संजय गुप्ता समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कार्यक्रम से नदारद नजर आए.

पढ़ें-ऑडियो वायरल होने के बाद सामने आए चैंपियन, संजय गुप्ता को बताया छोटा भाई

लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित कर सीएम धामी के सामने भारी भीड़ जुटाकर शक्ति का प्रदर्शन किया. भारी भीड़ जुटने के बाद विधायक संजय गुप्ता भी काफी गदगद नजर आए.

Last Updated : Oct 10, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details