उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने कांग्रेस के 'हाथ' को बताया खूनी पंजा, बोले- 'लक्ष्मी जी कमल पर आती हैं, झाड़ू-हाथी-साइकिल पर नहीं' - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जुबानी तीर जमकर चल रहे हैं. बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में विपक्षी दलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कि लक्ष्मी जी केवल कमल पर आती हैं. साइकिल, हाथी और झाड़ू पर नहीं आती हैं और खूनी पंजे पर किसी भी हाल में नहीं आती है.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami

By

Published : Feb 2, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 10:49 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है. इसके पहले प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेताओं ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले करने शुरू कर दिए हैं. बुधवार 2 फरवरी को बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया. कांग्रेस के हाथ को तो सीएम धामी ने खूनी पंजा करार दिया है.

सीएम ने अपने भाषण में कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आएंगे और ईवीएम खुले तो उसमें से केवल कमल की झड़ियां निकलें. उस दिन दीपावली जैसा माहौल हो जाएगा. दीपावली पर हम लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं. लक्ष्मी जी ना तो साइकिल पर आती हैं, न झाड़ू पर आती हैं, न हाथी पर आती हैं और खूनी पंजे पर भी नहीं आती हैं. इसीलिए कमल के फूल में लक्ष्मी जी को लाना है तो फिर से कमल खिलाना है.

CM धामी ने कांग्रेस के 'हाथ' को बताया खूनी पंजा.

पढ़ें-ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान हरिद्वार जिले के रुड़की में दिया है. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रुड़की विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने वोटरों के अपील करते हुए विपक्षी दलों पर जुबानी हमला किया.

Last Updated : Feb 2, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details