हरिद्वार: दशनामी छड़ी को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद चारधाम और उत्तराखंड के अन्य मठ मंदिरों की यात्रा के लिए रवाना किया. दशनामी छड़ी की पूजा के मौके पर जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरी गिरि और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे.
बता दें दशनामी छड़ी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ और अन्य उत्तराखंड के सभी तीर्थों की यात्रा करते हुए 40 दिन बाद वापस हरिद्वार पहुंचेगी. प्राचीन समय से यह छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकाली जाती थी. दो साल पहले जूना अखाड़े के प्रमुख हरि गिरि ने मुख्यमंत्री से इस प्राचीन छड़ी यात्रा को दोबारा शुरू करने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद प्राचीन छड़ी यात्रा को हरिद्वार लाकर स्थापित कर दी गई.