हरिद्वार: धर्मनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की लगातार हो रही दस्तक के चलते प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरथरी हरिद्वार पहुंचे. भेल पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय वन अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. प्रमुख वन संरक्षक के अनुसार, भेल क्षेत्र में कूड़ा कचरा और खाने-पीने की सामग्री जंगली जानवरों को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करती है.
प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव राजीव भरथरी के दौरे के कारण डीएफओ और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरथरी ने बताया कि भेल क्षेत्र में जगह-जगह पर झाड़ियों का अंबार है. साथ ही कई जगह ऐसी हैं, जहां पर जंगली जानवर आराम से अपना बसेरा बना सकते हैं. वहीं, क्षेत्र में पड़ा कूड़ा कचरा भी जंगली जानवरों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके साथ ही राजाजी क्षेत्र से सटी दीवार और सोलर फेंस का भी निरीक्षण किया गया.