उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण मामला: स्वामी प्रखर महाराज के बचाव में आई शिष्या, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप - Chidanandamayi disciple of Swami Prakhar Maharaj

प्रखर महाराज पर लगे आरोपों का उनकी शिष्या चिदानंदमयी ने खंडन किया है. जवाब में उन्होंने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. चिदानंदमयी ने अपने माता-पिता पर आश्रम की संपत्ति हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, साथ ही उसने परिजनों से जान के खतरे की बात भी कही है.

disciple-chidanandamayi-came-to-the-rescue-of-swami-prakhar-maharaj-in-sexual-abuse-case
यौन शोषण मामले में स्वामी प्रखर महाराज के बचाव में आई शिष्या चिदानंदमयी

By

Published : Apr 6, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 3:38 PM IST

हरिद्वार:कानपुर में एक युवती के साथ यौन शोषण मामले में हरिद्वार के बड़े संत प्रखर महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अब इस मामले में प्रखर महाराज की शिष्या चिदानंदमयी सामने आई हैं. चिदानंदमयी ने अपने गुरु का बचाव करते हुए अपने ही माता-पिता पर साजिश करने का आरोप लगाया है. बता दें चिदानंदमयी ही वो युवती हैं, जिसके माता-पिता ने प्रखर महाराज पर यौन शोषण के आरोप लगाये हैं.

स्वामी प्रखर महाराज पर जबरन बंधक बनाए जाने और यौन शोषण के आरोपों का उनकी शिष्या चिदानंदमयी ने खंडन किया है. उन्होंने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने बताया उनके संन्यास लेने से पूर्व ही परिजन लगातार उन पर दबाव बनाते आ रहे हैं कि वो संन्यास छोड़ फिर से गृहस्थ जीवन में चली आएं लेकिन, वो संन्यास के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम हैं.

यौन शोषण मामले में स्वामी प्रखर महाराज के बचाव में आई शिष्या चिदानंदमयी.
पढ़ें- हरिद्वार के बड़े संत पर लगा यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी कानपुर पुलिसचिदानंदमयी ने अपने परिजनों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने पुलिस और अन्य जगह दिए गए शिकायती पत्र भी दिखाये हैं. उन्होंने अपने परिजनों पर अपने गुरु स्वामी प्रखर महाराज के आश्रम की संपत्ति को हड़पने की साजिश के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाए. चिदानंदमयी ने परिजनों से खुद की जान को खतरा भी बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी सुरक्षा और परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाएंगी.

क्या था मामला: यौन शोषणा का ये मुकदमा यूपी राज्य महिला की सदस्य पूनम कपूर के आदेश पर कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में चिदानंदमयी के माता-पिता ने थाने में तहरीर दी थी. पूनम कपूर का कहना है कि, सखी वन स्टॉप सेंटर पर वो महिला की फरियाद सुन रही थीं, तभी एक महिला आई और उनके सामने रोने लगी. पूनम कपूर ने बताया कि महिला और उनके पति प्रखर महाराज के भक्त हैं और वो अक्सर हरिद्वार में उनके कार्यक्रमों में शामिल होने जाया करते थे. महिला के मुताबिक, एक-दो बार वो अपनी बेटी को भी प्रखर महाराज के कार्यक्रम में लेकर गई थीं तभी प्रखर महाराज की नजर उनकी बेटी पर पड़ी थी.
पढ़ें-यूपी में योगी ने की सख्ती तो नशे के सौदागरों ने उत्तराखंड को बनाया टारगेट, स्मैक तस्कर गिरफ्तार

प्रखर महाराज ने युवती की मां से कहा कि उनका स्कूल और आश्रम बन रहा है, इसलिए वे बेटी को कभी-कभी काम के लिए उनके पास भेज दिया करें. हालांकि, उससे पहले ही प्रखर महाराज उनकी बेटी को दीक्षा देने के बाहने किसी स्थान पर बुलाया, जहां प्रखर महाराज युवती को अपने साथ अकेले एक कमरे में ले गया और वहीं पर उसके साथ कुछ गलत किया. पूनम कपूर ने बताया कि इसके बाद युवती कमरे के बाहर आई और माता-पिता को बोली कि मम्मी-पापा आप यहां से चले जाओ, क्योंकि यहां आपकी जान को खतरा है और जो उसके साथ गलत होना था, वो हो गया.

बेटी के कटवा दिए बाल, पहनाता था अपने उतारे कपड़े: युवती की मां ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर को बताया कि प्रखर महाराज ने बेटी का पूरी तरह से माइंड वॉश कर दिया. बेटी के बालों को कटवा दिया और उसे अपने पहने हुए कपड़े पहनने पर मजबूर किया. बेटी के साथ हुई घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल था. उनका कहना था कि, किसी तरह उन्हें उनकी बेटी मिल जाए.

Last Updated : Apr 6, 2022, 3:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details