रुड़की: जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का...इस कहावत को रुड़की की एक बेटी ने चरितार्थ कर दिखाया है. यहां पर मकतुलपुरी इलाके की एक मध्यमवर्ग परिवार की बेटी छवि कैंथ का लोको पायलट के लिए चयन हुआ है. छवि की कठिन मेहनत और लगन के बाद मिली सफलता पर सभी को नाज हो रहा है. फिलहाल छवि कैंथ गाजियाबाद में डेढ़ महीने की ट्रेनिंग पर हैं. कुछ दिन बाद ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वो ट्रेन चलाती हुईं नजर आएगीं. वहीं, छवि का चयन होने के बाद परिवार में खुशी की लहर है.
बता दें कि, रुड़की शहर शिक्षानगरी के नाम से भी जाना जाता है. शिक्षानगरी को सार्थक करती रुड़की की 27 वर्षीय छवि कैंथ जिले की पहली महिला होगी, जो ट्रेन चलाएगी. छवि कैंथ का लोको पायलट के लिए सेलेक्शन हुआ है. छवि के पिता अनिल कैंथ रुड़की के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. अनिल कैंथ की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी छवि कैंथ और छोटी बेटी अंजली कैंथ हैं. जो पिता को बेटों की कमी होने का अहसास तक नहीं होने देती है.
ये भी पढ़ेंःखेती कर बेरोजगारी को मात दे रहे युवा, तैयार कर रहे गन्ने की उन्नत किस्म की पौध
Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए छवि के पिता अनिल कैंथ ने बताया कि वो मध्यमवर्ग परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी बड़ी बेटी छवि कैंथ ने अपने कड़े परिश्रम से पूरे परिवार का गौरव बढ़ाया है. साथ ही बताया कि छवि का बीते दिनों रेलवे विभाग में लोको पायलट के लिए चयन हुआ है. जो फिलहाल गाजियाबाद में डेड महीने की ट्रेंनिग पर है. जल्द ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद छवि अपनी ड्यूटी नजर आएंगी.