उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केमिस्ट एसोसिएशन 7 अप्रैल को ब्लड बैंक शिविर का करेगा आयोजन

केमिस्ट एसोसिएशन 7 अप्रैल को ब्लड बैंक शिविर का आयोजन करेगा. शिविर का आयोजन प्रेमनगर आश्रम में किया जाएगा.

haridwar
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती

By

Published : Apr 6, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 1:44 PM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ पर्व के लिए विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस वजह से राज्य में कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है. इस वक्त संक्रमण के लिहाज से हरिद्वार सबसे संवेदनशील क्षेत्र बना हुआ है. इसको देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के अनुरोध पर हरिद्वार की केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रेम नगर आश्रम में ब्लड कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी स्थिति में हरिद्वार के ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी की पूर्ति को करना है.

ब्लड बैंक शिविर का आयोजन
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. वहीं, अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी तक ठीक नहीं हो पाई है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए 7 अप्रैल को हरिद्वार एसोसिएशन द्वारा ब्लड बैंक शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर सुबह 7:00 बजे से दिन के 3:00 बजे तक प्रेमनगर आश्रम में चलेगा.

पढ़ें:रिश्वतखोरी मामला: लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI कोर्ट से 10 साल की सजा

अनीता भारती ने लोगों से निवेदन करते हुए बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है. इससे हरिद्वार की केमिस्ट एसोसिएशन की यह मुहिम सफल हो सकेगी. आम जनता के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाया जा सकेगा.

Last Updated : Apr 6, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details