रूड़की:शहर का सरकारी अस्पताल अब हाईटेक होता नजर आ रहा है. रुड़की सिविल अस्पताल प्रशासन करीब 30 लाख रुपये की कीमत वाली ऑटो एनेलाइजर मशीन लगाने जा रहा है. इस मशीन के माध्यम से करीब पांच जांचे पूर्ण रूप से अस्पताल में ही हो पाएंगी.
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में हेपेटाइटिस, साइफिलिस और एचआईवी की जांच में केवल कुछ पार्ट की ही जांच होती थी और यह जांच भी मैन्युअल होती थी, जिसमें काफी समय लग जाता था. इसके कारण मरीजों को जांच के लिए निजी पैथोलॉजी लैब में जाना पड़ता था, जहां मरीजों को अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ती थी.