रुड़की: सहायता समूह के नाम पर एक युवक द्वारा सैकड़ों लोगों से करीब बारह लाख रुपए की ठगी(Cheating of lakhs in the name of help group) का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक ने एक सहायता समूह बनाकर कुछ महिलाओं को जोड़ा था. दो सौ रुपये प्रति व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर लिए गए, जब लाखों रुपये इकट्ठा हो गए तो युवक रफूचक्कर हो गया. आरोपी ने ठगी का जाल उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश (trap of thug gang spread till UP) तक फैलाया हुआ था. पीड़ितों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को रुड़की और बिजनौर निवासी महिलाओं ने बताया कि उन्हें एक युवक मिला था. जिसका नाम निक्की राणा था और. वह खुद को अदिति चैरिटेबल ट्रस्ट का ट्रस्टी बता रहा था. उसने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए बात कही. निक्की राणा ने प्रति महिला को 15 हजार रुपए तनख्वाह देने को कहा. साथ ही उन्हें महिलाओं को मेंबर बनाने के लिए भी कहा.
पढे़ं-उत्तराखंड में नए जिले बनाने का मुद्दा फिर गर्माया, CM धामी ने कही ये बड़ी बात, हरदा ने बताया शिगूफा