रुड़की: रुड़की के एक टेंट कारोबारी को झांसा देकर एक ठग ने 32 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी ने फौजी बनकर सैन्य परिसर में कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान मंगाने का झांसा दिया और एडवांस भेजने के नाम पर झांसा देते हुए ओटीपी मांगकर उसके खाते से रकम साफ कर दी. वहीं, कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी संजय कुमार मिश्रा का संजय टेंट हाउस के नाम से दुकान है. सोमवार को उनके मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वह रुड़की सैन्य परिसर से बोल रहा है. उसने बताया कि सैन्य परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए टेंट का सामान भिजवाना है. उसने टेंट के सामान का ऑर्डर दे दिया. कुछ देर बाद उसने कारोबारी को वीडियो कॉल की, वीडियो कॉल में वह सेना की वर्दी पहने हुआ था. उसने टेंट के सामान का किराया पूछा, कारोबारी ने बताया कि करीब 40 हजार रुपये का किराया बनेगा. जिसके बाद उसने खाते में गूगल-पे के जरिए 32 हजार रुपए भेजने की बात कही.