उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक के PRO पर ठगी का आरोप, साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने में सरकारी नौकरी के नाम से दो लोगों पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. एक आरोपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) पिंटू शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस ने पिंटू शर्मा के साथी को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पिंटू शर्मा अभी फरार है.

kaushik
kaushik

By

Published : Jun 15, 2022, 8:21 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम ठगी का आरोप लगा है. भगवानपुर थाने में मदन कौशिक के पीआरओ पिंटू शर्मा और संजीव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने संजीव शर्मा को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिंटू शर्मा अभी भी फरार है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर हरिद्वार जिले के सरठेड़ी गांव के पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह ने 12 जून को भगवानपुर थाने में शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल नगर निगम और पंचायत के 646 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकली थी. 31 अक्टूबर 2021 को इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई.
पढ़ें-उत्तराखंड STF का मिशन साउथ इंडिया, 50 हजार का इनामी बदमाश सहित तीन अरेस्ट

आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने बेटे संजय और भतीजे की नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपये संजीव शर्मा के खाते में जमा कराए, जबकि साढ़े चार लाख रुपये नकद दिए थे. 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट निकलने पर उनके पुत्र व भतीजे का चयन नहीं हुआ तो उन्होंने संजीव और पिंटू से रकम वापस मांगी, लेकिन उन्होंने रकम नहीं लौटाई.

वहीं, पिंटू शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पीआरओ बताया जा रहा है. हालांकि, जब इस बारे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने पिंटू शर्मा नाम के किसी भी व्यक्ति को अपना पीआरओ होने से इनकार किया है. जबकि, प्राथमिकी में पिंटू शर्मा को मदन कौशिक का पीआरओ बताया गया है.

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजीव शर्मा को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पिंटू शर्मा अभी भी फरार है. पुलिस पिंटू शर्मा की तलाश में जुटी हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 406 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details