हरिद्वार: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है. इससे होटल से जुड़े कारोबारियों में मायूसी छा गई है. वहीं, प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा स्थगित कर ही दी है तो, अब सरकार को चाहिए कि वो व्यापारियों के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज जारी करे.
दरअसल, पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके कारण चार धाम यात्रा को स्थगित करना पड़ गया था. वहीं, इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ने के कारण इस बार भी प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से होटल कारोबारी खासे मायूस हैं. कुंभ के आयोजन के दौरान भी कई बंदिशें थीं, इससे होटल कारोबारियों की उम्मीदें थीं वो भी पूरी नहीं हो पाई थीं. इधर चार धाम यात्रा को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद सभी बुकिंग लगातार अब कैंसिल हो रही हैं. ऐसे में होटल कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.