हरिद्वार:गंगा घाटों पर जैसे-जैसे यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे गंगा में डूबने वालों का सिलसिला भी तेज हो रहा है. रोज गंगा के अलग-अलग घाटों पर डूबकर लोगों की मौत हो रही है. शनिवार दोपहर भी हरकी पैड़ी के पास स्थित एक घाट पर पीछे से बहकर आए व्यक्ति के शव के कारण हड़कंप मच गया. लोग शव देखकर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
हरकी पैड़ी के पास स्थित हनुमान घाट पर नहा रहे श्रद्धालुओं में आज उस समय अफरा तफरी मच गई. जब बहता हुआ एक शव श्रद्धालुओं के पैरों में फंस गया. शव को देख गंगा में गोते लगा रहे लोगों में हड़कंप मच गया. नहाना छोड़ लोग गंगा से बाहर निकल गए.
पढ़ें-Agnipath scheme: उत्तराखंड के युवाओं की बेबाक राय, सैन्य विशेषज्ञों का ये है मत