रुड़की: शहर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. चंद्रशेखर आजाद ब्रिगेड नाम का एक संगठन बनाया गया है, जिसने पहले से स्थापित प्रतिमा को उसी स्थान पर स्थापित करने का एलान कर दिया है. वहीं, अभी तक इसका विरोध कर रहे शहर के गई गणमान्य लोग भी इसके पक्ष में आ गये हैं.
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को लेकर गरमाई राजनीति. इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का मुद्दा शहीदों से जुड़ा है. इसमें एक शहीद के सम्मान का मामला है. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी जिलाधिकारी को यथास्थिति रखने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने उन्हें एक सप्ताह में कुछ निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं. जैसे ही डीएम के निर्देश प्राप्त होते हैं. तुरंत ही यहां पर भव्य चौक बनेगा, जहां एक फव्वारा, लाइट और एक पार्क बनेगा.
इस दौरान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने भी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के निर्माण में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मूर्ति का निर्माण जल्द से जल्द होगा तो वो उसमें आर्थिक सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें- PM के आह्वान पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना खिलौना उद्योग में बनेगा मददगार
बता दें, करीब तीन साल पहले चंद्रशेखर आजाद चौक पर स्थापित आजाद की प्रतिमा को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया था. तब पूर्व महापौर यशपाल राणा और विधायक प्रदीप बत्रा ने इसके पीछे यातायात व्यवस्था को सुधारने का हवाला दिया था. मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया था. अब डीएम हरिद्वार के आदेश के बाद एक बार फिर चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित करने की कवायद तेज हो गयी है.