उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन ने पुलिसकर्मियों को वितरित किए मास्क और सैनिटाइजर - फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को मास्क

इस समय जब कोरोना का कहर जमकर टूट रहा है तो लोग अपनी ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. कुंवर प्रणव चैंपियन ने खानपुर बॉर्डर पर फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के पास मास्क और सैनिटाइजर की कमी देखी तो तुरंत ये चीजें उन्हें उपलब्ध करा दीं.

Frontline Corona Warriors Mask
चैंपियन ने बांटे मास्क

By

Published : Apr 29, 2021, 11:44 AM IST

लक्सर:खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. क्षेत्र की कोतवाली और पुलिस चौकियों में चैंपियन ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर दिए.

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दो दिन पहले खानपुर बाॅर्डर का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के पास मास्क और सैनिटाइजर कम मिले थे. इसके बाद उन्होंने बाॅर्डर पर तैनात कर्मचारियों को 500 मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आंकड़ा पहुंचा 6 हजार के पार

इसके अलावा विधायक ने लक्सर कोतवाली, खानपुर थाना, गोवर्धनपुर चौकी, मंगलौर कोतवाली, लंढौरा चौकी में भी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. चैंपियन ने कहा कि पुलिसकर्मी आगे रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. सभी का कर्तव्य है कि उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details