हरिद्वारःशादी समारोह से लौट रहे एक युवक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने युवक पर चाकू से कई वार किए. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की बहन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. उधर, चमोली के एक युवक ने फांसी लगातार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
हरिद्वार कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में संजीता ने बताया कि 26 अप्रैल की रात को उसका भाई निखिल निवासी बिल्केश्वर रोड वाल्मीकि बस्ती वेदा ग्रीन निर्मला छावनी से शादी समारोह से घर लौट रहा था. तभी हन्नी चौटाला, दीपक और भारत निवासी वाल्मीकि बस्ती बिल्केश्वर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःSDM संगीता कनौजिया की हालत गंभीर, सांस लेने में हो रही दिक्कत, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट
इस हमले के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने भागते वक्त जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
निखिल की बहन संजीता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नगर कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, नामजद कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगा है, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.