लक्सर:जिले में पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद जन विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने और किसानों से ऋण व अन्य किसी भी प्रकार की वसूली न किए जाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा है.
मंगलवार को जन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने एक प्रतिनिधिमंडल सदस्य के साथ एसडीएम से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में स्थानीय किसानों की लगभग 50 से 75 फीसदी तक की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके बाद किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम से किसानों की चौपट हुई फसलों का जल्द आंकलन कर उन्हें जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है, जिससे पीड़ित किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके.