हरिद्वार:रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री के गले से एक झपटमार सोने की चेन उड़ा ले गया. आसपास खड़े लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गायब हो गया. वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी का माल बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर इंद्रा गोयल निवासी जोधपुर, राजस्थान अपने पिता मोहन लाल के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इंद्रा प्लेटफॉर्म नंबर 5 के फुट ओवरब्रिज के पास बैठी हुई थी. तभी एक बदमाश आया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर भाग गया. इंद्रा ने शोर मचाने के साथ ही उसका पीछा भी किया.
इंदिरा को भागता देख आसपास मौजूद लोगों ने भी बदमाश का पीछा किया. लेकिन, आरोपी रेलवे ट्रैक पर कूदकर फरार हो गया. युवती व उसके पिता ने जीआरपी थाने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जीरआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी के खिलाफ झपटमारी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी के आधार पर झपटमार की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.