हरिद्वारः जिले के चैनराय जिला महिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालय की ओपीडी एक दिन के लिए बंद की गई है और अस्पताल में फॉगिंग, सैनिटाइजेशन आदि का कार्य किया गया. साथ ही अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीजों की कोरोना जांच भी स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा कराई गई.
धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है. इस बार कोरोना संक्रमण के साथ ओमीक्रोन का खतरा भी स्थानीय लोगों को डरा रहा है. चैनराय जिला महिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के बाद अन्य सरकारी अस्पतालों में भी सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना जांच की जा रही है. दूसरी तरफ महिला चिकित्सालय की ओपीडी एक दिन के लिए बंद होने से मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.