हरिद्वार: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर में पौराणिक छड़ी की साधु-संतों के साथ पूचा-अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पवित्र छड़ी की आरती भी की. इस मौके पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जूना अखाड़े के प्रमुख हरि गिरी महाराज और प्रेम गिरी महाराज भी मौजूद रहे.
पूचा-अर्चना के बाद छड़ी को उत्तराखंड के चार धाम सहित पौराणिक देवी स्थानों की भ्रमण यात्रा पर रवाना किया गया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि छड़ी यात्रा के शुभारंभ का यह दूसरा साल है. कई साल पहले किन्हीं कारणों से ये छड़ी यात्रा बंद हो गई थी, जिसको पिछले साल दोबारा से शुरू किया गया. उत्तराखंड में लगभग 40 दिन यह छड़ी यात्रा चलेगी. इस यात्रा के माध्यम से सभी का मंगल हो ऐसी कामना है. यह यात्रा सभी को जोड़ने का कार्य करेगी. उत्तराखंड के सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद सभी लोगों को मिले यह उनकी कामना है.