उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धार्मिक यात्रा पूर्ण कर हरिद्वार पहुंची छड़ी यात्रा, माया देवी मंदिर में हुआ भव्य स्वागत - religious journey

उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पूर्ण कर छड़ी यात्रा हरिद्वार पहुंच चुकी है. हरिद्वार माया देवी मंदिर में छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. छड़ी यात्रा को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है.

Etv Bharat
धार्मिक यात्रा पूर्ण कर हरिद्वार पहुंची छड़ी यात्रा

By

Published : Nov 3, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 11:40 AM IST

हरिद्वार:श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पूरी कर हरिद्वार पहुंच चुकी है. छड़ी यात्रा माया देवी मंदिर पहुंची. यहां छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. पूजा अर्चना कर छड़ी यात्रा को माया देवी मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है.

बता दें जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि महाराज के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सभापति श्री महंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में यह पवित्र छड़ी यात्रा 9 अक्टूबर को उत्तराखंड की यात्रा पर निकली थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर से इस यात्रा को रवाना किया था. श्री महंत हरि गिरि महाराज ने बताया लगभग एक सौ नागा संन्यासियों के जत्थे के साथ रवाना हुई यह पवित्र छड़ी गढ़वाल मंडल में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, त्रिजुगीनारायण, लाखामंडल, बदरीनाथ, उखीमठ, तुंगनाथ महादेव, गाना नाथ तीर्थ, कर्णप्रयाग होते हुए कुमाऊं मंडल में पहुंची.
पढे़ं-काशीपुरः सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मामला, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

जहां बागेश्वर, बैजनाथ धाम, जागेश्वर धाम, कौसानी एरा नाथ महादेव, खड़केश्वर महादेव, थराली सोमेश्वर महादेव, जीवी जलेश्वर महादेव, माता पूर्णागिरि, माता नैना देवी, हंस ईश्वर महादेव से नारायण आश्रम, ओम पर्वत के दर्शनों के पश्चात हाट काली मंदिर गंगोलीहाट, पाताल भुवनेश्वर, दूणागिरी मंदिर, काली मंदिर रानीखेत, बिनसर महादेव, वृद्ध केदारेश्वर, भूमिया देवता, गर्जिया माता के दर्शन करते हुए यात्रा रात्रि विश्राम के लिए हरिद्वार पहुंची.
पढे़ं-हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली थी धमकी

पवित्र छड़ी यात्रा बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करती हुई माया देवी मंदिर पहुंची. जहां निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, उपसभापति जीतेंद्र विद्याकुल के नेतृत्व में गणमान्य नागरिकों व्यापारियों, श्रद्धालु भक्तों तथा स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए. पूजा अर्चना कर छड़ी यात्रा को माया देवी मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details