उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामदेव के फूड प्लांट में सेंट्रल GST टीम की छापेमारी, सात घंटे खंगाले कागजात

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के फूड प्लांट में गुरुवार सुबह को सीजीएसटी टीम पहुंची, जो करीब यहां सात घंटे तक रही. हालांकि टीम यहां क्यों आई थी और उसने फूड प्लांट से जुड़े किन दस्तावेजों को खंगाला. इसकी अभीतक सही तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है.

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

By

Published : Jul 8, 2021, 10:57 PM IST

हरिद्वार: लक्सर के पदार्था गांव में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के फूड प्लांट में गुरुवार सुबह को सीजीएसटी टीम ने छापेमारी की. इस टीम में 11 लोग शामिल थे. टीम करीब सात घंटे तक फूड प्लांट में रही है. इस दौरान टीम ने प्लांट से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले.

पढ़ें-फिल्मी स्टाइल में 1 करोड़ 80 लाख की लूट, दारोगा पर गिरी गाज, कोतवाल को अल्टीमेटम

टीम ने बाबा रामदेव के फूड प्लांट में कौन-कौन से दस्तावेज खंगाले गए और क्या कार्रवाई हुई. इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि ईटीवी भारत ने जब इस बारे में स्वामी रामदेव के मीडिया एडवाइजर एसके तिजारावाला से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह रूटीन काम है. फिलहाल ऑडिट चल रहा है. लिहाजा उसको लेकर ही कागजों की कार्रवाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details