रुड़की: मंगलवार को केंद्रीय वक्फ परिषद के सचिव डॉ. एस.ए.एस. नकवी और केंद्रीय वक्फ परिषद की सदस्य डॉ. दरक्षा अन्द्रिबी ने उत्तराखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने देहरादून में वक्फबोर्ड द्वारा आयोजित कौमी वक्फबोर्ड तरक्कीयाती योजना के अंतर्गत एक दिवसीय सम्मेलन में भी शिरकत की. इसके बाद वे पिरान कलियर पहुंचे.
केंद्रीय वक्फ परिषद के सचिव डॉ. एस.ए.एस. नकवी और केंद्रीय वक्फ परिषद की सदस्य डॉ. दरक्षा अन्द्रिबी ने पिरान कलियर में दरगाह साबिर-ए-पाक में अकीदत और चादर पेश कर मुल्क में अमनो-अमान की दुआ मांगी. डॉ. एस.ए.एस. नकवी ने कहा कि केंद्रीय वक्फ परिषद वक्फ बोर्ड के कामकाज से संबंधित मुद्दों और देश में वक्फ के समुचित प्रशासन से संबंधित मुद्दों के बारे में परामर्श देने के कार्य कर रहा है. उन्होंने उत्तराखंड वक्फबोर्ड की तमाम योजनाओं की जानकारी ली.