केंद्रीय टीम ने लक्सर और खानपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा लक्सर: लक्सर और खानपुर में बाढ़ आकलन के लिए दिल्ली से आई 10 सदस्यों की टीम आज लक्सर पहुंची. जिसके बाद टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. टीम की अगुवाई कर रहे एनडीएमसी के संयुक्त सचिव हर्ष गुप्ता के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. टीम ने गांवों में जाकर किसानों से बातचीत भी की और उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया.
दस सदस्यों की टीम आज लक्सर पहुंची डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा बाढ़ से हुई क्षति की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी. उसके बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की भी शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक भ्रमण करने के बाद टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पहुंची केंद्र की 10 सदस्य टीम, 3 दिनों तक भ्रमण करने के बाद सरकार को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
गौरतलब है कि केंद्र से आई 10 सदस्यों की टीम पिछले 2 दिनों से हरिद्वार में डेरा डाले हुए है. टीम के सदस्य गांव दर गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. गुरुवार को भी टीम का दौरा जारी रहेगा और टीम एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपेगी. उसके बाद केंद्र सरकार किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे पर विचार करेगी. मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास सोनाली नदी का तटबंध टूट गया था. जिससे लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. बाढ़ आने के कारण शहरी क्षेत्रों में घरों और दुकानों का सामान खराब हो गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसल चौपट हो गई है, जिसको लेकर टीम ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
ये भी पढ़ें:भारतीय किसान यूनियन ने आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग, हरिद्वार सांसद को सौंपा ज्ञापन