हरिद्वार/बेरीनाग:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने देश के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति को प्रधानमंत्री ने 1100 करोड़ से 6000 करोड़ रुपए कर दी है.
इस पर हरिद्वार में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग के अथवा दिव्यांग और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में व्यापक परिवर्तन करते हुए अगले 5 साल 2020-21 से 2025-26 के लिए कुल निवेश को बढ़ाकर 59 हजार. 048 रुपए कर दिया है.
अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के सशक्तिकरण के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कक्षा 9 और 10 में अध्ययनरत छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति की दरों में 50% की वृद्धि की गई है. बजट को बढ़ाकर 700 करोड़ कर दिया गया है, जिसमें केंद्र और राज्य के मध्य 60:40 का अनुपात रखा गया है. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति को 1800 करोड़ से बढ़ाकर 3250 करोड़ रुपए कर दिया गया है. इसके अंतर्गत कुल 60 लाख बच्चों को लाभ मिला है.
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा स्कीम के अंतर्गत चयनित 220 उत्कृष्ट संस्थाओं के प्रतिभावान अनुसूचित छात्रों के अध्ययन, रहने और खाने तथा कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य सामग्रियों के छात्रवृत्ति के अनुदान को बढ़ाकर 164.39 करोड़ कर दिया गया है.