उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने छह गुना बढ़ाई छात्रवृत्ति, निर्धन छात्रों को मिलेगा लाभ - अनुसूचित जाति के छात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने अनुसूचित वर्ग के उत्थान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने छात्रवृत्ति छह गुना बढ़ा दी है.

Haridwar Latest News
हरिद्वार न्यूज

By

Published : Jan 5, 2021, 9:19 PM IST

हरिद्वार/बेरीनाग:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने देश के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति को प्रधानमंत्री ने 1100 करोड़ से 6000 करोड़ रुपए कर दी है.

इस पर हरिद्वार में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग के अथवा दिव्यांग और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में व्यापक परिवर्तन करते हुए अगले 5 साल 2020-21 से 2025-26 के लिए कुल निवेश को बढ़ाकर 59 हजार. 048 रुपए कर दिया है.

अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के सशक्तिकरण के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कक्षा 9 और 10 में अध्ययनरत छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति की दरों में 50% की वृद्धि की गई है. बजट को बढ़ाकर 700 करोड़ कर दिया गया है, जिसमें केंद्र और राज्य के मध्य 60:40 का अनुपात रखा गया है. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति को 1800 करोड़ से बढ़ाकर 3250 करोड़ रुपए कर दिया गया है. इसके अंतर्गत कुल 60 लाख बच्चों को लाभ मिला है.

अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा स्कीम के अंतर्गत चयनित 220 उत्कृष्ट संस्थाओं के प्रतिभावान अनुसूचित छात्रों के अध्ययन, रहने और खाने तथा कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य सामग्रियों के छात्रवृत्ति के अनुदान को बढ़ाकर 164.39 करोड़ कर दिया गया है.

अनुसूचित जाति के छात्रों एवं छात्राओं के लिए मास्टर स्तर के पाठ्यक्रमों एवं पीएचडी के लिए मिलने वाले अनुदान में लगभग 177% की वृद्धि हुई है. बजट लगभग 209 दशमलव 5 करोड़ रुपए कर दिया गया है.

बेरीनाग में अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की पीसी

बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पत्रकार की. जिसमें उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति और सामान्य वर्ग के निर्धन वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्ति का प्रतिवर्ष 11 सौ करोड़ की धनराशी बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दी है, जिस पर उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोतका आभार व्यक्त किया है.

दिनेश आर्या ने कहा है कि छात्रवृत्ति की धनराशि में बढ़ोत्तरी होने से अब छात्र धन के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. साथ ही कई छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाता था. ऐसे में अब उनको छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. आर्या के केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details