हरिद्वार: यदि आप भी सड़क किनारे अपनी बाइक और कार खड़ी करके ब्रेफिक हो जाते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी कार और बाइकों पर चोरों की नजर रहती है. जैसे ही उन्हें मौका मिलता है, वो आपकी गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां कार चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
क्या आप भी सड़क किनारे खड़ी करते हैं अपनी गाड़ी? चुटकी बजाते चोर ने उड़ाई कार, देखें वीडियो - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार में वाहन चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चोर सड़क किनारे खड़ी कार को मिनटों में उड़ा ले गया. पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
जानकारी के मुताबिक कार चोरी का ये मामला सिंहद्वार चौक का है. लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी अतुल कुमार गर्ग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए सिंहद्वार चौक आए थे. अतुल कुमार कार को सड़क किनारे खड़ी करके रिश्तेदारों की बस में बैठाने चले गए. हालांकि बच्चों की वजह से वे कार को स्टार्ट करके ही छोड़ गए, लेकिन बच्चे में उनके पीछे-पीछे चल गए. तभी एक युवक मौका देखकर उनकी कार लेकर फरार हो गया. अतुल कुमार ने कार का पीछा भी किया है, लेकिन वो उनके हाथ नहीं आया.
पढ़ें-हरिद्वार में दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब, स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो
इसके बाद उन्होंने वहीं पर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि जैसे ही बच्चे कार से उतरे थे, तभी वहां लाल टी-शर्ट में घूम रहा युवक उनकी को लेकर भाग गया. अतुल ने इस मालमे में कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.