रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को मकतुलपुरी निवासी सुशील कश्यप की ओर से तहरीर दी गई है. तहरीर में बताया गया कि वह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनके साथ पहले भी मारपीट कर चुका है.