उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नगर पंचायत झबरेड़ा में लगवाए गए CCTV कैमरे, अपराधों पर लगेगी नकेल - रुड़की सीसीटीवी कैमरा

रुड़की के नगर पंचायत क्षेत्र झबरेड़ा में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं. वहीं, कैमरे लगने से क्षेत्र के लोग बेहद खुश और अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

roorkee
झबरेड़ा में लगवाए गए CCTV कैमरे

By

Published : Sep 13, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 2:22 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित नगर पंचायत झबरेड़ा ने पूरे कस्बे को CCTV कैमरों से लैस किया है. इसका कंट्रोल रूम नगर पंचायत के कार्यालय में बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से ये कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे. साथ ही किसी भी घटना की जानकारी जुटाने में पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी.

झबरेड़ा में लगवाए गए CCTV कैमरे

नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह के प्रयासों से नगर पंचायत झबरेड़ा में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं. हालांकि इससे पहले भी कैमरे लगाए गए थे. लेकिन वो इतने सफल नहीं रहे. इस बार अच्छी कंपनी के कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी संख्या 50 से भी अधिक है. कस्बे के मुख्य चौराहों से लेकर सभी गली-मोहल्ले इन कैमरों की निगरानी में रहेंगे. वहीं, कैमरे लगने से क्षेत्र की जनता बेहद खुश और अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है. स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए नगर पंचायत के चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें: ज्वालापुर: डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगेगा. लूट और चोरी जैसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सकेगी. उधर कस्बे के व्यापारियों ने भी नगर पंचायत चेयरमैन का आभार व्यक्त किया. वहीं, चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि अब वायरलेस कैमरों से झबरेड़ा नगर पंयायत क्षेत्र की निगरानी हो सकेगी. ये कैमरे पूरे कस्बे को कवर करेंगे. उन्होंने बताया कि झबरेड़ा कस्बे के विकास कार्य उनकी प्राथमिकता में हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details