लक्सर: मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने में हुए घोटाले के मामले में करीब तीन महीने बाद आरोपितों के खिलाफ करवाई के आदेश जारी हुए हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने जेई, ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आदेश खंड विकास अधिकारी लक्सर को दिए हैं.
लक्सर विकासखंड क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में 22 स्थानों पर करीब साढ़े इक्कीस लाख की लागत से पाइप लाइन बिछाई जानी थी. तीन माह पहले ग्रामीणों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिलकर शिकायत की थी कि विभाग द्वारा मौके पर पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है और काम पूरा दिखाकर भुगतान निकाल लिया गया है.
पढ़ें-खानपुर विधायक उमेश कुमार के निर्वाचन को नैनीताल HC में चुनौती, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
केवल दो पाइपलाइन ही बिछाई गई: ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक उमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और गड़बड़ी मिलने पर एसडीएम से मामले की जांच कराए जाने को कहा गया था. जिस पर पहले उपखंड विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो मौके पर कार्य का होना नहीं पाया गया. इसके उपरांत एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार लक्सर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि मौके पर 22 पाइप लाइनों में से केवल दो पाइपलाइन ही बिछाई गई हैं.