लक्सर:खानपुर विधायक प्रतिनिधि ने पूर्व विधायक समर्थकों पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान समेत अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बीते दिन दिव्यांगों के लिए खानपुर ब्लॉक मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से लगे शिविर में खानपुर के वर्तमान और पूर्व विधायक के समर्थक आपस में भिड़ गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जब जाकर मामला शांत हुआ. वर्तमान विधायक पक्ष ने मामले में खानपुर थाने में दाबकी कला के ग्राम प्रधान समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिलाधिकारी के आदेश पर समाज कल्याण विभाग ने खानपुर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों के लिए बीते दिन शिविर लगाया गया था. खानपुर विधायक व पूर्व विधायक के कई समर्थक भी शिविर में आए थे.
पढ़ें-लक्सर: वन आरक्षी ने की शख्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
शिविर शुरू होने के दो घंटे बाद किसी बात पर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के दो समर्थकों में तनातनी हो गई. शोरगुल सुनकर दोनों के अन्य समर्थक भी आ गए. बताया जाता है कि दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए, वहां रखी कुर्सियां भी एक दूसरे पर फेंकी. इससे मौके पर भगदड़ मची. यह सब देख जांच कराने आए दिव्यांग शिविर छोड़कर भागने लगे. बताया जा रहा है कि उस समय शिविर में खानपुर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे. उन्होंने दोनों ओर के समर्थकों को रोकने की कोशिश की. लेकिन वह शांत नहीं हुए.
लगभग तीस मिनट बाद थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने मामला शांत कर दोनों ओर के लोगों को शिविर से बाहर किया. जिसके बाद वर्तमान विधायक प्रतिनिधि रूहालकी निवासी रजत ने पूर्व विधायक समर्थक दाबकी कला के वर्तमान प्रधान वीरेंद्र सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ खानपुर थाने में तहरीर दी थी. मामले में खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर वीरेंद्र सिंह और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.