उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मध्य प्रदेश की युवती से धर्म छिपाकर की दोस्ती, फिर किया रेप - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और फिर उसके साथ शादी की झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. हालांकि बाद में आरोपी शादी से मुकर गया और उसने पीड़िता अश्लील वीडियो भी बनाया है. जिसे लेकर वो उसे ब्लैकमेल कर रहा है.

ो
case

By

Published : Dec 10, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 10:53 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे अपना धर्म भी छिपाया है. कलियर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है, जो साल 2021 में उत्तराखंड आई थी. इसी दौरान उसका परिचय एक युवक से हुआ था. आरोपी ने अपना नाम फरमान निवासी राजपुर थाना रानीपुर बताया था. इसके बाद दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें-हिला हेल्पलाइन के बाहर विवाहिता से मारपीट और लूट, पुलिस ने किया ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था. युवती करीब चार माह तक युवक के साथ रही. युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने बहाना बनाकर टाल दिया, इसके बाद युवती अपने घर आ गई और परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया.

इसके बाद परिजनों ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसका असली नाम सोनू राजपूत निवासी रानीपुर जिला हरिद्वार है. अब युवक संबंध बनाने के लिए युवती पर दबाव डाल रहा है. ऐसा न करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने इस मामले में कलियर थाना पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू राजपूत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details