हरिद्वार:धर्म संसद हेट स्पीच मामले में गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद पर एक और मामला दर्ज हुआ है. ये मुकदमा हरिद्वार की रहने वाले एक लॉ छात्रा ने दर्ज कराई है. आरोप है कि यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है.
यति नरसिंहानंद के खिलाफ हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का ये मामला भी हरिद्वार शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है. लॉ छात्रा रुचिका ने तहरीर में कहा कि फेसबुक के माध्यम से उन्हें पता लगा कि एक धर्म विशेष की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है.
रुचिका ने कहा कि देश का कानून किसी भी वर्ग या महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी या अभद्र भाषा का प्रयोग करने की इजाजत नहीं देता है. इसलिए उन्होंने अपना फर्ज समझते हुए हरिद्वार शहर कोतवाली में तहरीर दी है. युवाओं को गलत के खिलाफ खड़ा होना होगा, ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके.