उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्म संसद हेट स्पीच मामला, यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप - धर्म संसद हेट स्पीच मामला

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. लॉ छात्रा रुचिका ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Yeti Narasimhanand
यति नरसिंहानंद

By

Published : Jan 13, 2022, 6:39 PM IST

हरिद्वार:धर्म संसद हेट स्पीच मामले में गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद पर एक और मामला दर्ज हुआ है. ये मुकदमा हरिद्वार की रहने वाले एक लॉ छात्रा ने दर्ज कराई है. आरोप है कि यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है.

यति नरसिंहानंद के खिलाफ हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का ये मामला भी हरिद्वार शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है. लॉ छात्रा रुचिका ने तहरीर में कहा कि फेसबुक के माध्यम से उन्हें पता लगा कि एक धर्म विशेष की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है.

रुचिका ने कहा कि देश का कानून किसी भी वर्ग या महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी या अभद्र भाषा का प्रयोग करने की इजाजत नहीं देता है. इसलिए उन्होंने अपना फर्ज समझते हुए हरिद्वार शहर कोतवाली में तहरीर दी है. युवाओं को गलत के खिलाफ खड़ा होना होगा, ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके.

पढ़ें-हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला, वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद पर पहले भी एक मामला दर्ज हो चुका है. वहीं इस मामले में आज 13 जनवरी को वसीम रिजवी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को गिरफ्तार किया है.

गौरलतब है कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर के बीच धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए गए थे. ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे, जिसके बाद इन वायरल वीडियो के आधार पर कई लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ 23 दिसंबर को हरिद्वार शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद विवेचक ने इन मुकदमे में संत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा भारती, स्वामी यति नरसिंहानंद व सागर सिंधु महाराज के नाम बढ़ाए थे. मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details