हरिद्वार: यदि आप भी सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती कर उनसे बात करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. क्योंकि ऐसा करना कभी आपको मुश्किल में डाल सकता है. हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली में ऐसी एक मामला सामने आया है, जहां युवती को अपनी इज्जत के साथ पैसा भी गंवाना पड़ा है.
रानीपुर कोतवाली में युवती को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपए के जेवरात और नकदी ठगने का मामला सामने आया है. युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसके साथ चिराग कर्णवाल निवासी जे-92 शिवालिक नगर भी पढ़ता है.
पढ़ें-प्रेमिका के साथ थाने पहुंचा प्रेमी, पुलिस से लगाई शादी की गुहार, फिर जाना पड़ गया जेल
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती दिल्ली के रहने वाले गौरांश से हुई थी. गौरांश और चिराग कर्णवाल आपस में दोस्त है. गौरांश और पीड़िता के बीच काफी दिन से बातचीत भी चल रही थी. इस दोनों पीड़िता ने गौरांश को अपने कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं. आरोप है कि इन्हीं फोटो और वीडियो के लेकर गौरांश ने पीड़िता का ब्लैकमेल करना शुरू किया.
पीड़िता ने भी अपनी इज्जत बचाने के लिए चिराग कर्णवाल के जरिए गौरांश को हजारों रुपए की नकदी, एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, सोने की बाली और सोने की अंगूठी भिजवा दी. गौरांश हरिद्वार आकर भी कई बार युवती से मिला है, तब उसके साथ चिराग कर्णवाल भी था. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने ये पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई. छात्रा के पिता ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है.
पढ़ें-देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें दो आरोपियों के खिलाफ तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.