हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में श्रीराम लॉज में कमरा लेने आए मध्य प्रदेश के एक किशोर को मालिक और प्रबंधक ने मिलकर बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसे बंधक बना लिया. किशोर को ढूंढने आए युवकों से भी गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी.
लॉज मालिक पर पिटाई का आरोप: पुलिस ने लॉज स्वामी सहित दो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूर्व में भी यात्रियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने लॉज स्वामी सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार, कृष्णा निवासी बड़े गांव थाना कुंजपुरा जिला करनाल हरियाणा हाल शिव बैंड चित्रा टॉकीज हरिद्वार ने शिकायत दी. शिकायत में बताया कि उसका परिचित रोहित चौधरी (17 वर्ष) निवासी ग्राम सिमरिया थाना सिमपुर जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश 17 दिसंबर को हरिद्वार घूमने के लिए आया था.
लॉज मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज: कृष्णा ने कहा कि वह हर की पैड़ी क्षेत्र में कमरा लेने के लिए एक लॉज में गया. जहां लॉज की मालकिन और मैनेजर ने उससे पहले अभद्रता की और फिर बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया. आरोप है कि मैनेजर ने कमरे में बंद करने के बाद उसके कपड़े उतार फिर बुरी तरह से पीटा. यही नहीं, उसके फोटो भी क्लिक किए. रोहित का कुछ पता नहीं चलने पर 18 दिसंबर को कृष्णा अपने साथी के साथ उसे ढूंढने के लिए गया. आरोप है कि लॉज के मैनेजर ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया. गाली-गलौज करते हुए उन्हें हत्या कर देने की धमकी दी.
पुलिस कर रही है जांच: वहीं नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि श्रीराम लॉज की ऑनर जया अग्रवाल, मैनेजर संदीप उर्फ सोनू धीमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haridwar: घर में चोरी करते दो आरोपियों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने की जमकर धुनाई