उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब उतरेगा BJP नेता मेहताब का नशा, अफसर को दी थी ट्रांसफर की धमकी, मुकदमा दर्ज

सत्ता के नशे में चूर होकर अधिकारी को ट्रांसफर की धमकी देने वाले बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली (BJP leader Mehtab for threatening to transfer) हैं. पुलिस ने अधिकारी की तहरीर पर आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया (Case filed against BJP leader Mehtab) है. आरोप बीजेपी नेता मेहताब खुद को पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का करीबी बताता (Former Cabinet Minister Madan Kaushik) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:36 PM IST

रुड़की: अतिक्रमण हटवाने गए अधिकारी को ट्रांसफर की धमकी (BJP leader Mehtab for threatening to transfer) देने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ पिरान कलियर थाना में मुकदमा दर्ज हो गया (Case filed against BJP leader Mehtab) है. लेखपाल अनुज यादव की तहरीर पर पुलिस ने कथित बीजेपी नेता मेहताब पुत्र खालिद निवासी पिरान कलियर (Piran Kaliyar police station Roorkee) पर मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, बीते बुधवार 31 अगस्त को लेखपाल अनुज यादव अपनी टीम के साथ पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे. प्रशासन की इस कार्रवाई का वहां कुछ लोगों ने विरोध किया है. वहीं, मेहताब नाम के एक व्यक्ति ने खुद को बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बताते हुए लेखपाल अनुज यादव को धमकी दी कि यदि उसने ये कार्रवाई नहीं रोकी तो वो शाम तक उसका ट्रांसफर करा देगा.
पढ़ें-'नौकर हो...नौकर रहो, शाम तक करा दूंगा ट्रांसफर', अधिकारी को BJP नेता की धमकी

इतना ही नहीं मेहताब ने लेखपाल अनुज यादव को कहा कि वो नौकर है, नौकर ही रहे. मेहताब ने रौब जमाया कि वो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मदन कौशिक का करीबी (Former Cabinet Minister Madan Kaushik) है. हालांकि विवाद बढ़ा तो मेहताब धमकी देता हुआ वहां से चला गया. वहीं आज इस मामले में लेखपाल अनुज यादव की तरफ से बीजेपी नेता मेहताब के खिलाफ पिरान कलियर थाने में तहरीर दी गई. जिसके आधार पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

वहीं मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि लेखपाल अनुज यादव की तहरीर पर मेहताब पुत्र खालिद निवासी पिरान कलियर के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को धमकी देना और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details