लक्सर:हरिद्वार जनपद के लक्सर में गर्भवती महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद गर्भवती महिला की हालात बिगड़ गई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लक्सर: घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज - Pregnant assault in Laksar
लक्सर में रंजिश के चलते एक युवक ने घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट की है. मारपीट के बाद गर्भवती की हालत बिगड़ गई. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें, लक्सर निवासी शराफत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी फिरदोस आठ माह की गर्भवती है. 12 जुलाई को वह घर पर अकेली थी कि इसी बीच रंजिश के चलते गांव का ही युवक बिल्लू उर्फ रिजवान उनके घर में घुस आया और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की.
पढ़ें- प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से फिसला युवक का पैर, देखें पुलिसकर्मी ने कैसे बचाई
आरोप है कि रिजवान ने उसकी गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मारी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. लोगों को आता देख आरोपी युवक मौके से भाग निकला. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.