उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: ढाबे में घुसकर मां बेटे के साथ मारपीट मामला, कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ FIR - सिडकुल

हरिद्वार में 25 सितंबर को एक ढाबा संचालक गीता के बेटे के साथ की 6 लोगों ने मारपीट की थी. इस मामले में जब पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

haridwar crime news
haridwar crime news

By

Published : Dec 18, 2022, 8:38 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली हरिद्वार पुलिस (Haridwar Nagar Kotwali) से जब एक पीड़ित मां बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने पीड़ित मां बेटे की तहरीर पर आरोपी पति पत्नी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाला गांव में रहने वाली गीता (Dhaba sanchalak Geeta) ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका चंडी चौक के पास ढाबा है. बराबर में ही सोनू भी ढाबा चलाता है. आरोप है कि सोनू इसी के चलते रंजिश रखता है और पूर्व में ढाबा न हटाने पर धमकी दे चुका था. इसी साल 25 सितंबर को सोनू, उसकी पत्नी गंगा सहित चार-पांच अज्ञात लोगों ने आकर गाली-गलौज करते हुए ढाबे में जमकर हो कर दी.

आरोप है कि उसके बेटे केशव, सुधांशु को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. केशव के सिर पर वार कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों के एकत्र होने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले. अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत कोतवाली हरिद्वार पुलिस से की गई, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने उन्हें ही डांट फटकार कर भगा दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सोनू, गंगा निवासी चंडीघाट पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

व्यापारी के साथ जमकर मारपीट:सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी के अकाउंटेंट ने बिल के सिलसिले में कंपनी के गेट पर पहुंचे एक व्यापारी के साथ मारपीट (fight with businessman in haridwar) कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन वर्मा निवासी हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने कारोबार के सिलसिले में प्रिंस इंडस्ट्रीज सेक्टर तीन में बिल की रिसीविंग लेने के लिए कंपनी के गेट पर पहुंचा, जहां अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत वीरेंद्र सिंह चौहान आए और किसी बात को लेकर बहस करने लगे.

ये भी पढ़ें-CM धामी बोले- मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्य धारा में शामिल क्यों नहीं है?

आरोप है कि नितिन ने अपना पक्ष कोर्ट में देने की बात कही तो वीरेंद्र ने तैश में आकर हमला कर दिया. मारपीट करते हुए धक्का देकर नीचे गिराया. इसके बाद ऊपर बैठकर ईंट से चेहरे पर वार किए, जिससे नाक और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. कंपनी के गार्ड और चालक ने आकर बीच-बचाव कराया. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए दोबारा दिखाई देने पर हत्या करने की धमकी दी. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि वीरेंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

विक्रम चालक पर मुकदमा:भेल फाउंड्री गेट के पास ऑटो को टक्कर मारने वाले विक्रम चालक के खिलाफ रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सुमित सक्सेना निवासी देवपुर एहतमाल बैरागी कैंप बजरीवाला कनखल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 16 सितंबर को ऑटो में बीएचईएल मध्य मार्ग से सवारी लेकर जाते समय फाउंड्री गेट चौराहे पर विक्रम ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी. आरोप लगाया कि विक्रम चालक ने गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे दाएं हाथ की अंगूठे के बराबर वाली अंगूली टूट गई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विक्रम चालक नफीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पतंजलि की जूम मीटिंग में शख्स ने चलाया पोर्न वीडियो, मुकदमा दर्ज

स्कूटी हुई चोरी:हरिद्वार में दोपहिया वाहन चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज से महिला कर्मचारी की स्कूटी पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. सीमा देवी निवासी ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 15 दिसंबर को ऋषिकुल मेडिकल कालेज में स्कूटी से ड्यूटी पर गई थी. ड्यूटी स्थल से बाहर आई तो स्कूटी गायब मिली. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details