उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: दो पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव में हार जीत लेकर हुई थी भिड़ंत - haridwar crime news

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बीते गुरुवार को दादूपुर गोविंदपुर में ग्राम प्रधान के चुनाव में हार जीत को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने अब क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले का जांच शुरू कर दी है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Sep 30, 2022, 7:37 PM IST

हरिद्वार:जिला पंचायत चुनाव में झगड़ों और पथराव के बाद अब थानों में मुकदमें दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हो गया है. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में ग्राम प्रधान के चुनाव में हार जीत को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने अब क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक पक्ष के 7 और दूसरे पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें, गुरुवार को दादूपुर गोविंदपुर में पूर्व प्रधान वसीम मलिक के परिवार की रेशमा जहां ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में पराजित प्रत्याशी के परिवार से छींटाकशी को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए थे. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. सूचना पर रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को खदेड़ा था.
पढ़ें- मंगलौर पुलिस पर पथराव करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व राज्य मंत्री भी शामिल

शुक्रवार को पुलिस ने ग्राम प्रधान रेशमा जहां की शिकायत पर वाजिद उर्फ भोला, असलम कुरैशी, मनव्वर हसन, बिट्टू, मोनू, खालिद, वाजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए लोगों ने कोतवाली पहुंच विरोध दर्ज कराया और विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के माजिद की शिकायत पर ग्राम प्रधान के पति दानिश, खुर्शीद, दिलशाद, वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details