रुड़की:किराएदार को मकान मालिक बनाने के विवाद में नगर निगम के दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी और अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के विरोध में नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि बिना वजह कर्मचारियों को पूछताछ के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है. नगर निगम को जानकारी दिए बिना ही पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.
गौर हो, रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोयान मोहल्ला निवासी पंकज सिंघल की पैतृक संपत्ति को उनके किराएदार के नाम पर नगर निगम के कागजों में दर्ज कर दिया गया है. इस मामले में एसआईटी जांच के बाद 2 कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों शिवकुमार व सुरेश गुप्ता आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य कर्मचारियों से इस मामले में पूछताछ जारी है. पुलिस की जांच नगर निगम में स्वास्थ्य अनुभाग तक पहुंच गई है.