हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें मुरादाबाद के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ नाबालिगों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस इन युवकों की तलाश में जुट गई है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दो नाबालिग बहनें घर से लापता हैं. उनके लापता होने के बाद उसने पहले तो खुद उन्हें तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चला. इसी दौरान सामने आया कि उसकी बहनों को लईक व बाबू निवासी गांव रमाणा मुरादाबाद यूपी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं.