लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव फतवा में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित परिजन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी नाबालिग बेटी गांव से साइकिल पर सवार होकर भीकमपुर बाजार में खरीदारी करने के लिए गई थी. बाजार से वापस लौटते समय रास्ते में गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की और खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश की. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों और ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी मौके से भाग निकला.