लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive comment on Instagram in Laksar) करने का मामला सामने आया है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा कर दिया है. एक विवाहिता और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें लक्सर निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में पत्र देकर बताया कि उनके बेटे और बहू में आपसी विवाद चल रहा है. विवाद के चलते उनकी पुत्रवधु अपने मायके सहारनपुर में रह रही है. बीते दिनों उनकी पुत्रवधू ने उनके बेटे पत्नी और मौसेरी बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल कर दी. इतना ही नहीं इस पोस्ट में एक बाहरी का जिक्र भी किया गया है. इससे उनकी काफी मानहानि हुई.