उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में सीमेंट कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज - fraud of lakhs from cement businessman in Haridwar

हरिद्वार में सीमेंट कारोबारी से धोखाधड़ी (Cheating with cement trader in Haridwar) का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
हरिद्वार में सीमेंट कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी

By

Published : Dec 21, 2022, 7:52 PM IST

हरिद्वार: सीमेंट कारोबारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी (Cheating with cement trader in Haridwar ) का मामला सामने आया है. सीमेंट उधार लेकर भुगतान के लिए चेक देकर खाते को पहले ही बंद करा दिया गया. धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए गए. रकम मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Kotwali Jwalapur Police) से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गुरु कृपा ट्रेडर्स के मैनेजर विवेक अग्रवाल निवासी कटहरा बाजार ने गुलफाम निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि गुलफाम ने उनसे 1.70 लाख रुपये का सीमेंट उधार लिया था. इसके बाद भुगतान के रूप में एचडीएफसी बैंक का एक चेक सौंपा. चेक को कैश कराने के लिए बैंक में लगाया तो जान‌कारी मिली ‌कि खाता पहले ही बंद कर दिया गया है.

पढ़ें-दरक रहे घर, धंस रही जमीन, उत्तराखंड के जोशीमठ पर मंडरा रहा खतरा

आरोप है की बंद खाते का चेक बदनियती के साथ देकर धोखाधड़ी की गई. रकम मांगने पर मारपीट करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में आरोप सही साबित हुए हैं. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details