उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने वाले 7 आयोजकों पर मुकदमा दर्ज, हरिद्वार प्रशासन से नहीं ली थी अनुमति - ज्वालापुर रामनवमी शोभा यात्रा

हरिद्वार के ज्वालापुर में बिना अनुमति रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने वाले 7 आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. शोभा यात्रा में शामिल 300 लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई है.

Ramnavami procession
हरिद्वार समाचार

By

Published : Apr 1, 2023, 6:23 AM IST

हरिद्वार:गुरुवार के दिन पूरा देश रामनवमी के त्यौहार में मगन था. रामनवमी के त्यौहार को जश्न के रूप में मना रहा था. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में रामनवमी के दिन अमित शाह का दौरा भी था. रामनवमी की बधाई देते हुए अमित शाह ने अपने भाषण में 2024 तक अयोध्या में रामलला को अपने ही मंदिर में विराजमान दिखाने का पूरे देश से हरिद्वार से ही वादा किया. वहीं हरिद्वार के ज्वालापुर में बिना अनुमति के रामनवमी की शोभा यात्रा निकाल रहे आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.

बिना अनुमति निकाली रामनवमी पर शोभा यात्रा: आपको बता दें कि रामनवमी के दिन हरिद्वार के ज्वालापुर में बिना अनुमति के शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. गौरतलब है कि रामनवमी की शोभा यात्रा के रास्ते में एक धर्म स्थल के बाहर शोभा यात्रा रुकने पर शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन ज्वालापुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए डीजे से लैस वाहन को आगे निकलवाया, जिससे बड़ा बवाल होते-होते टल गया.

शोभा यात्रा के सात आयोजकों पर मुकदमा: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शोभा यात्रा की ना तो कोई अनुमति थी और ना ही रूट निर्धारित था. एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर धारा 143, 144 के तहत सात आयोजकों के साथ लगभग 300 समर्थकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. इसी के साथ आरके सकलानी ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों से चार शोभायात्रा निकली थीं, जो कि विभिन्न आयोजकों द्वारा निकाली गई थीं. इन सभी के पास कोई भी अनुमति नहीं थी. इस कारण सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्तिमय हुआ देवभूमि का वातावरण

पुलिस ने रामनवमी के अवसर पर बिना अनुमति खतरनाक अस्त्रों के साथ शोभा यात्रा निकालकर अव्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में आयोजकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details