हरिद्वार:गुरुवार के दिन पूरा देश रामनवमी के त्यौहार में मगन था. रामनवमी के त्यौहार को जश्न के रूप में मना रहा था. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में रामनवमी के दिन अमित शाह का दौरा भी था. रामनवमी की बधाई देते हुए अमित शाह ने अपने भाषण में 2024 तक अयोध्या में रामलला को अपने ही मंदिर में विराजमान दिखाने का पूरे देश से हरिद्वार से ही वादा किया. वहीं हरिद्वार के ज्वालापुर में बिना अनुमति के रामनवमी की शोभा यात्रा निकाल रहे आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.
बिना अनुमति निकाली रामनवमी पर शोभा यात्रा: आपको बता दें कि रामनवमी के दिन हरिद्वार के ज्वालापुर में बिना अनुमति के शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. गौरतलब है कि रामनवमी की शोभा यात्रा के रास्ते में एक धर्म स्थल के बाहर शोभा यात्रा रुकने पर शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन ज्वालापुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए डीजे से लैस वाहन को आगे निकलवाया, जिससे बड़ा बवाल होते-होते टल गया.