हरिद्वार:कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र के किशनपुर में आम के बाग की मेड़ तोड़ने का विरोध करने पर बाप-बेटे सहित तीन लोगों ने मिलकर बाग स्वामी को ही पीट डाला. आरोप है कि दिव्यांग बाग मालिक को पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ने शराब के नशे में धुत लाल बत्ती लगाकर गाड़ी चलाने वाले का चालान किया है. गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चंद उर्फ मुखिया निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी का किशनपुर में आम का बाग है. सुभाष ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके बाग की मेड़ तोड़ दी गई. जब इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए अजय कुमार, उसके पुत्र रोबिन, झबल सिंह, अभिनंद ने मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह पिटाई करने के बाद हत्या की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले. सुभाष ने बताया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है. कनखल थाना प्रभारी (Kankhal police station in charge) नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-रुद्रपुर में पुलिस के हाथ आया चरस तस्कर, तस्करी के 'खिलाड़ी' की तलाश
नशे में लालबत्ती लगाकर घूमने पड़ा भारी: उधर एक अन्य घटना में नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवक को लालबत्ती और सायरन लगी कार चलाते हुए पुलिस ने धर लिया. लालबत्ती लगाकर वीआईपी बताते हुए युवक ने पुलिस पर रौब दिखाने की कोशिश की. मगर पुलिस के आगे उसकी एक न चली. पुलिस ने उसे पकड़ते हुए कार को सीज कर दिया. पुलिस के मुताबिक, एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. सप्तऋषि क्षेत्र में लाल बत्ती और सायरन लगी एक कार आते दिखी. रोककर जब चेकिंग की गई तो चालक नशे में धुत मिला.
पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, डकारे थे 55 लाख रुपए
लालबत्ती के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उल्टा पुलिस पर रौब दिखाने लगा. जिसके बाद पुलिस पकड़कर उसे मेडिकल के लिए ले गई. जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी जय प्रकाश निवासी शांतिकुंज हरिद्वार को गिरफ्तार कर नशे में वाहन चलाने पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है. जबकि कार को सीज कर दिया गया. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
हल्द्वानी में स्कूटी चोरी:हल्द्वानी शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शहर के व्यस्तम चौराहे पटेल चौक के पास से एक स्कूटी चोरी हो गई. स्कूटी चोर स्कूटी पर हाथ साफ कर जब भागने लगा तो कुछ दूर जाकर चोर की स्कूटी रपट गई. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो हुई है. स्कूटी स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.