रुड़की: प्रेम प्रसंग के एक मामले में शनिवार को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने गंगनहर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने गांव के एक युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस के काफी समझाने और युवक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने बाद ग्रामीण शांत हुए.
जानकारी के मुताबिक एक ही समुदाय के एक युवक और युवती के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर सोशल मीडिया के जरिए युवती की कुछ तस्वीरें मंगवाई थी. इसके बाद युवक उन फोटो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. इतना ही नहीं युवक ने लड़की को धमकी दी थी कि यदि ये बात उसने किसी को बताई तो वो उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
पढ़ें- कोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ