उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग का मामला पहुंचा कोतवाली, परिजनों ने युवक की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा - सोशल मीडिया न्यूज

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसके आधार पर वो लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.

रुड़की

By

Published : Sep 1, 2019, 11:58 AM IST

रुड़की: प्रेम प्रसंग के एक मामले में शनिवार को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने गंगनहर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने गांव के एक युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस के काफी समझाने और युवक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने बाद ग्रामीण शांत हुए.

जानकारी के मुताबिक एक ही समुदाय के एक युवक और युवती के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर सोशल मीडिया के जरिए युवती की कुछ तस्वीरें मंगवाई थी. इसके बाद युवक उन फोटो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. इतना ही नहीं युवक ने लड़की को धमकी दी थी कि यदि ये बात उसने किसी को बताई तो वो उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

पढ़ें- कोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ

बाद में जब लड़की ने युवक पर शादी की दबाव बनाया तो वो मुकर गया और उसने शादी करने साफ इंकार दिया. इतना ही नहीं उसने लड़की के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी. जिसके बाद लड़की ने मामले की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन कुछ ग्रामीण के साथ शनिवार शाम को गंगनहर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने युवक के खिलाफ तहरीर देकर उसकी गिरफ्तार की मांग की.

पढ़ें- REALITY CHECK: दो पहिया वाहन चालक नियमों को बता रहे धता, खास रिपोर्ट

इस मामले में हल्का दरोगा बृजपाल सिंह ने बताया कि लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर आगे का कार्रवाई की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details