हरिद्वार: भूमाफिया यसपाल तोमर (Land mafia Yaspal Tomar ) और उसके कुछ साथी भले सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हो, लेकिन इसके बाद भी माफिया और उसके संबंधों की जांच अभी भी पुलिस लगातार कर रही है. हाल ही में हुई जांच में यशपाल के एक और साथी का नाम सामने आने के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भूमाफिया यशपाल तोमर के गैंग में एक और साथी का नाम सामने आया है. ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमे में आरोपी के नाम को बढ़ा दिया है. इस मामले की जांच (स्पेशल टास्क फोर्स) एसटीएफ कर रही है. बागपत निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर को चर्चित और विवादित 56 बीघा भूमि के मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने नोएडा से गिरफ्तार किया था. उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शिकंजा कसते हुए उसकी अवैध रूप से कब्जाकर अर्जित की गई करोड़ों रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था.