उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: CM त्रिवेंद्र के निर्देश पर UP राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज - हरिद्वार न्यूज

मामला उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के आवासीय परिसर निर्माण से जुड़ा हुआ है.

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम

By

Published : Feb 5, 2021, 7:58 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में उत्तर-प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के लेखाकार राधेश्याम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी थी.

ज्वालापुर कोतवाली को दी गई तहरीर.

लेखाकार राधेश्याम ने तहरीर में कहा कि अकादमी में आवासीय परिसर निर्माण के लिए शासन ने दो करोड़ 39 लाख 94 हजार रुपए स्वीकृत किए थे. पूरी रकम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को अवमुक्त कर दी गई थी. कई बार मौखिक और लिखित तौर पर निर्देशित करने के बावजूद उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने कार्य शुरू नहीं किया. उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार ने इसकी जानकारी अकादमी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की.

पढ़ें-देहरादून में 173 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी साइंस सिटी, केंद्र और राज्य के बीच MoU

इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश पर लेखाकार राधेश्याम ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details