हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कलां गांव में रविवार देर रात एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतका के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में हादसे के बाद मारपीट-पथराव, घंटों जाम रहा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे
बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कलां गांव की रहने वाली कैलाशो पत्नी स्वर्गीय कलीराम की अज्ञात लोगों ने रविवार रात घर में सोते समय हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कैलाशो कि कोई संतान नहीं थी. इसीलिए उसने अपनी 20 बीघा खेती की जमीन पड़ोस में ही रहने वाले राजेंद्र नाम के व्यक्ति को ठेके पर दी थी. रविवार रात को कैलाशो राजेंद्र के यहां खाना खाकर अपने घर आकर सो गई थी. देर रात किसी ने उसकी हत्या कर दी. सुबह होने पर जब कैलाशो नहीं उठी तो पड़ोस के लोगों ने जाकर देखा तो महिला की मौत हो चुकी है. इस बात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्या की जांच शुरू कर दी है. वहीं वृद्ध के देवर दाताराम के पुत्र पारितोष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 'ब्यूटी क्वीन' रीना का टेरर, जानें पूरा मामला
वहीं, इस बाबत कोतवली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.